उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के तरवा थाने के बांसगांव में प्रधान की हत्या कर दी गई है। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया है। भीड़ ने कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया है. साथ ही तरवा थाने की बोगरिया पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया है।

आजमगढ़ तरवा थाना के तहत बांसगांव में प्रधान को घर से बुलाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद गांव में भारी आक्रोश देखा जा रहा है ग्रामीणों ने सड़क पर तोड़फोड़ और आगजनी की है। स्थिति स्थानीय पुलिस के कंट्रोल से बाहर होने के कारण जिले से भारी फोर्स बुलाई गई है।

आक्रोशित भीड़ के जरिए तोड़फोड़ और आगजनी के दौरान जाम भी लगा। जिसमें वाहन से कुचलकर एक 16 साल के बच्चे की भी मौत हो गई। आक्रोशित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।