योगी आदित्यनाथ

शांभवी शुक्ला

बलिया। जिले के फेफना गांव में सोमवार की रात पत्रकार की हुई हत्या मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि वह दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के लिए हर संभव कानूनी मदद की घोषणा भी करते हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा कि वह पत्रकार रंजीत कुमार सिंह के परिवार के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का एलान करते हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है, वहीं चार अपराधी फरार हैं।

मौके पर पहुंचे डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने मीडिया में जानकारी साझा करते हुए बताया कि पत्रकार की हत्या के बीच में पत्रकारिता संबंधी कोई मामला नहीं है। उन्होंने हत्या का कारण निजी जमीनी विवाद बताया।

इसके अलावा पत्रकार के लिए इंसाफ की गुहार करते समर्थक ऐसो को निलंबित करने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस ने भी उन्हें आश्वासन दिया है।