प्रभुनाथ शुक्ला
भदोही, 11 अक्तूबर । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज में एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। रविवार को एक ग्राम प्रधान और उसके पड़ोसी के यहाँ से जिंदा बम और नक्सलियों का पत्र बरामद हुआ है। बम ग्रामप्रधान की कार के ऊपर मिला है पत्र में चार ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों से अलग- अलग 17 लाख से रुपए की मांग भी की गईं है। बम को निष्क्रिय करने के लिए वाराणसी से डिस्पोजल दस्ता बुलाया गया है। मामले की जाँच में आला पुलिस अधिकारी जुट गए हैं। ग्राम प्रधान की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं ।
भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली के रामपुर कायस्थान गाँव में दो जिंदा देशी बम मिले हैं। एक बम और पत्र ग्राम प्रधान रमेश सिंह के घर में खड़ी वैगनआर कार के ऊपर मिला और दूसरा वहाँ से 100 मीटर की दूरी पर जमालुद्दीन खान की चहारदीवारी के बाहर खेत में मिला। घटना स्थल के पास से ही एक हस्त लिखित पत्र भी मिला है जिसमें ग्राम प्रधान से दो लाख रुपये के साथ ख़ान से दस लाख की मांग की गईं है। पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गईं है। साथ ही जौनपुर में हुईं एक ग्राम प्रधान की हत्या की छपी ख़बर की कटिंग भी लगाई गईं है।
कथित नक्सलियों ने जिस स्थान पर पैसा देना है उसका नक्शा भी बनाया है साथ में आधीरात को पैसा पहुँचन और मिसाइल बम तकनीक का भी विवरण है। ग्रामप्रधान
रमेश सिंह और पड़ोसी जमालुद्दीन के साथ तीन दूसरे ग्राम
ग्रामप्रधानों शम्भूपुर गाँव के सदापाल से दो लाख, रामपुर घाट के ग्रामप्रधान बटेेश्वर सरोज से एक लाख और जबकि कंकराही के ग्रामप्रधान रामा यादव से दो लाख रुपए की माग की गईं है। लाल और नीली पेन से पत्र लिखा गया है। पत्र में नक्सलवादी ग्रूप झारखंड, बिहार और सोनभद्र लिखा गया है। पत्र में यह भी दावा किया गया है कि 28 जिलों में इस तरह की तैयारी पुरी हो चुकी है। लिखा गया है कि यह पैसा बेमौत मर रहे गरीब और उनकी बेटियों की शादी में दिया जाएगा। सरकार बेगुनाहों को जेल में ठूंस रही है। पत्र में बम निष्क्रीय करने के उपाय भी बताए गए हैं। इस तरह की घटना आने के बाद हड़कम्प मच गया है।
नक्सली पत्र व बम की सूचना पर थाना गोपीगंज की पुलिस के अतिरिक्त जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं । जिन्दा बम को निष्प्रभावी करने के लिए वाराणसी से पीएसी बटालियन दस्ता बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह ने जांच के लिए स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम लगाई गई है । पुलिस ने कहा है कि जाँच के बाद स्थित साफ होगी।