रिजू भगत
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 71 सीटों के लिए नामांकन शुरू होने मे महज एक दिन बचा है। लेकिन एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग बटवारा का स्वरूप अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीजेपी ने लोजपा को 27 सीटों का ऑफर दिया है जिसमे लोजपा की कई मनपसंद सीटें भी है। लेकिन लोजपा 36 सीटें मांग रही है इसके अलावा लोजपा 02 विधानपरिषद सीटें भी मांग रही है। जिसके वजह से बात आगे बढ़ नही रही है। बीजेपी लगातार लोजपा को मनाने की कोशिश कर रही है।
सूत्रों की माने तो लोजपा बीजेपी के 100 सीटों को छोड़ कर शेष 143 सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर मंथन चल रहा है। एनडीए में अब भी लोजपा के बने रहने या बाहर निकलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। भाजपा अब तक लोजपा के मामले को सुलझा नहीं पायी है, जिसके चलते जदयू के साथ भी सीट शेयरिंग का मामला आगे नहीं बढ़ पा रहा है।