tnn online

शांभवी शुक्ला

बिहार चुनाव अब कुछ ऐसे मोड़ पर पहुंच रहा है जहां एक ओर चुनावी सौगात बांटी जा रही है।वहीं दूसरी ओर मातम पसरा हुआ है।बिहार में आज कुछ ऐसा ही हुआ।प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता से संवाद किया,तो नीतीश ने भर्तियों का ऐलान किया।वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह के आरजेडी छोड़ देने से उस खेमे में मातम पसरा रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार कि दोपहर बिहार की जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने बिहार की जनता को 294 करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। यह बिहार के लोगों को बड़ा चुनावी तोहफा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री अपने रंग में दिखे, जिसमें उन्होंने भोजपुरी में ‘र‌ऊआ सबके प्रणाम बा’ कहकर अभिवादन किया। इन  योजनाओं में 8.06 करोड़ की लागत से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में एंब्रियो ट्रांसफर और आईवीएफ लैब, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 107 करोड़ की परियोजना, पीएम गोकुल मिशन के तहत 84.27 करोड़ से पूर्णिया सिमेन स्टेशन का शुभारंभ शामिल रहा।

वहीं 10 करोड़ की लागत से रोग निदान और पटना में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जल्दी रेफरल प्रयोगशाला का शिलान्यस भी शामिल रहा। इसके अलावा मसौढ़ी में दो करोड़ की लागत से फिश ऑन व्हील का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब तारीफ की। नीतीश कुमार ने भी पूरे राज्य की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार ने भी अपना चुनावी बस्ता खोला। बीते दिन 3710 भर्तियों की घोषणा की गई। राज्य की इन भर्तियों में 2669 पद स्वास्थ्य विभाग के लिए जारी गए। जबकि 1041 पद बिहार हाई कोर्ट के नाम हैं।वहीं मिड डे मील के लिए 151 करोड़ रुपए बच्चों के खाते में भेजे जाने की मंजूरी दे दी।

दूसरे खेमे में मातम पसरा हुआ है क्यूंकि रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी का दामन छोड़ दिया।रघुवंश 32 साल से RJD के लिए सक्रिय रहें। उन्होंने चिट्ठी लिखकर अपने पार्टी छोड़ने की बात कही। यह इतना जोरदार झटका है कि लालू के युवराज तेजस्वी यादव की भी कुर्सी डोलती नज़र आ रही है।

Leave a Reply