प्रभुनाथ शुक्ला

भदोही, 10 सितम्बर । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कारीगाँव में गुरुवार को कोरोना बम फूटा है। गोपीगंज थाना क्षेत्र के कारीगांव में एक साथ 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। जिले या प्रदेश में सम्भवत इस तरह की पहली रिपोर्ट है जब एक निश्चत स्थान से एक दिन में मरीजों का अर्धशतक लगा है।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लाख कवायदों के बावजूद कालीन नगरी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को आयीं जाँच रिपोर्ट में कारीगांव में
इतनी संख्या में मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां और गोपीगंज के स्वास्थ्य कर्मियों सहित जिले में 10 और लोगों की रिपोर्ट कोविड- 19 धनात्कम आयी है। 58 नये मरीजों के मिलने से संक्रमितों की संख्या अब 1294 जा पहुँची है।

सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अब तक जिले में 32363 लोगों की सैम्पलिंग की जा चुकी हैं। जिसमें 31438 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। गुरुवार को 392 लोगों की जाँच की गई। अभी 925 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकि है। अब तक 1054 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है। जिला प्रशासन चाहे जो भी दावे करे लेकिन कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और लोग लापरवाह भी दिखते हैं।