बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कानून व्यवस्था के मामले में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला तेज कर दिया है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि अलीगढ़ जिले के एक पुलिस स्टेशन में सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक को कथित तौर पर पीटे जाने की घटना गंभीर है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की। बीएसपी सुप्रीमो ने इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि, उत्तर प्रदेश में अब कानून-व्यवस्था दम तोड़ रही है। अलीगढ़ में कल स्थानीय भाजपा विधायक एवं पुलिस द्वारा एक-दूसरे पर लगाए गए आरोप और मारपीट की घटना अति-गंभीर एवं चिंताजनक है। बसपा की मांग है कि इस मामले की न्यायोचित जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मायावती ने एक अन्य ट्वीट मे लिखा, उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही जंगलराज जैसी इस प्रकार की घटनाओं से यह स्पष्ट है कि खासकर अपराध-नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के मामले में सपा और भाजपा की सरकार में भला क्या अन्तर रह गया है? सरकार इस पर समुचित ध्यान दे। बसपा की जनहित में यही सलाह है।