बसपा सुप्रीमों और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सरकार पर बड़ा हमाला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए भाजपा की योगी सरकार को ब्राह्मण और दलितों का विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि जैसे सपा सरकार ब्राह्मणों और दलितों का उत्पीड़न कर रही थी ठीक वैसे ही भाजपा सरकार भी कर रही है।
मायावती ने ट्वीटर पर लिखा “सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था तो अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है। इनको जबरन गलत मामलों में फँसाया जा रहा है, जो अति दुःखद। साथ ही, जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व इनके महान् सन्तों व गुरुओं की मूर्ती तोड़ी गई तथा उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी काफी बदल दिये गये। ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है। अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ती तोड़ी जा रही है, जिसकी पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय। सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये। बी.एस.पी की यह माँग।”
3. ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है। अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ती तोड़ी जा रही है, जिसकी पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय। सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये। बी.एस.पी की यह माँग। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) September 4, 2020
विकास दुबे के एनकाउन्टर के बाद से ही प्रदेश में बसपा और सपा ब्राह्मणों को लुभाने की कोशिश कर रही है।