उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र के पगोना गांव में 2 साधुओं की हत्या के बाद आरोपी मुरारी उर्फ राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के अनुसार कुछ दिन पहले राजू के द्वारा बाबा लोगों का चिमटा गायब कर दिया था,जिसके कारण बाबा ने उसे डांटा था। और मंगलवार की सुबह मुरारी उर्फ राजू को तलवार लेकर गांव के कुछ लोगों ने देखा था। जिसके आधार पर पुलिस ने गांव के दो किलोमीटर दूर उसे नशे की हालात में अर्ध नग्न की अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।