भारत और चीन के बीच गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर चीनी सैनिकों ने लद्दाख के पैंगोंग में घुसपैठ की कोशिश किया जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार 29/30 अगस्त की रात को चीनी की PLA ने भारत में घुसपैठ की कोशिश किया था। वहीं भारतीय सैनिकों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया।

गौरतलब है कि 15 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस संघर्ष में कर्नल संतोष बाबू समेत सेना के कुल 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के भी कम के कम 43 सैनिक और अधिकारी इस झड़प में मारे गए।