कोरोना वायरस की स्थिति और पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले और संक्रमण की दूसरी लहर की चिंताओं के बीच पंजाब सरकार ने राज्य में 15 दिन के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है पंजाब के सभी शहरों और कस्बों में एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर लगने वाले जुर्माने को भी बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, “होटल, रेस्टोरेंट और विवाह स्थल रात 9 बजकर 30 मिनट पर बंद हो जाएगें।”