टि्वटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को अंडमान और निकोबार के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इस संवाद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। देश में कोरोना वायरस संकट को लेकर धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीमारी हो या व्यापार, कारोबार हर समस्या से निपटने के लिए हम जुटे हुए हैं।

हमारे देश का सौभाग्य है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “हमारे देश का सौभाग्य है कि हमारे पास अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग चीजें हैं। जिनको हम विकसित कर सकते हैं, जैसे हम अंडमान निकोबार से सी प्रोडक्ट्स, कोकोनट प्रोडक्ट्स जैसे उद्योगों को हम बल देने वाले हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा इस क्षेत्र के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा संस्थान बनाए गए हैं। आईलैंड का जीवन आसान बनाने के लिए वहां खुशहाली लाने के लिए जो भी जरूरी काम है, वह तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

आजादी के अनेक तपस्वियो से हमारी धरती जुड़ी है

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन को धार देने वाली, वीर सावरकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे आजादी के अनेक तपस्वियो से रोज धरती जुड़ी हुई है, ऐसी पुणे स्थली को मैं वंदन करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कोरोना वायरस हो या अन्य कोई समस्या, हम सभी को मिलकर काम करना होगा और लोगों से जुड़े रहना होगा। इस कोरोना वायरस संकट के दौरान सभी को सहायता प्रदान करनी है।

अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संवाद के दौरान भाजपा पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा 22.18 करोड़ भोजन पैकेट वितरित किए गए हैं जरूरतमंदों को 5.4 करोड़ राशन कितने भी प्रदान की गई है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कोरोनावायरस संकट के दौरान SHG और महिला मंडल तैयार किए और हमने अब तक 7 करोड़ फेस मास्क वितरित किए हैं।
अध्यक्ष जेपी नड्डा बताते हैं कि पीएम मोदी ने जब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज दिया, तो यूएन ने भी इसकी सराहना की। 80 करोड़ की जनता जो इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी में थी उन लोगों के लिए भी 5 किलो गेहूं या चावल निशुल्क की व्यवस्था की गई।