देश में कोरोना का कहर जारी है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। बीते 2 दिन के आंकड़े छोड़ दें तो यहां हर दिन रिकॉर्ड केस दर्ज किये जा रहे थे। अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी में कोरोना वायरस के सबसे सटीक और विश्वसनीय आरटीपीसीआर टेस्ट को सस्ता करने की कवायद शुरू की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मंत्रालय और अधिकारियों को निर्देश दिए कि RTPCR Test के दाम घटाए जाएं। केजरीवाल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में तो आरटीपीसीआर टेस्ट निशुल्क किया जा रहा है, लेकिन निजी अस्पतालों और लैब्स में भी इसकी कीमत घटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।