आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में मंगलवार को एक बंदरगाह में भयावह हादसा हुआ है, जिसमें कुछ सेकंड्स में ही 11 लोगों की जान चली गई। इसके साथ अब मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भी विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस आयुक्त को क्रेन के ढहने की घटना में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की इस वीडियो में एक क्रेन देखते ही देखते पूरी गिर गयी। इस एक्‍सीडेंट में अभी 11 लोगों के मरने और 1 व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा विशाखापत्तनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी सुरेश बाबू ने बताया कि हिंदुस्तान के शिपयार्ड में क्रेन के गिर जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।”