स्रोत - फोटो सोशल मीडिया के वीडियो का स्क्रीनशॉट

कर्नाटक पुलिस ने लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में सीआरपीएफ के एक कोबरा कमांडो के मामले में अति उत्साह प्रदर्शित किया है। मास्क नहीं पहनने के कारण कोबरा कमांडो थाने ले जाकर बेड़ियों से बांध दिया। घटना कर्नाटक के बेलगांवी थाने की है।

आरोप है कि पुलिस को बताने पर भी कि वह कमांडो है, उसको बुरी तरह से पीटा गया। कपड़े फाड़ दिए गए। हथकड़ी तक पहनाई गई। सड़क पर नंगे घुमाया गया और फिर जेल में डाल दिया गया। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि उसने पहले एक कांस्टेबल का कॉलर पकड़ लिया, उसको मारा, लिहाजा उसके ऊपर आईपीसी की धारा 353 (हमला करने या फिर बल से कर्तव्य को रोकने का प्रयास), 504 और 505 (जान-बूझकर शांति भंग करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामला सामने आने के बाद सीआरपीएफ अब इस मुद्दे को कनार्टक पुलिस के प्रमुख के सामने उठाएगी।