स्रोत: ANI

देश की राजधानी ने जुलाई के महीने में कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू पाना शुरू कर दिया था। मगर पिछले कुछ दिन से फिर नए मामलों की संख्‍या बढ़ रही है। शनिवार को देश की राजधानी से 1,404 नए मामलों का पता चला और 16 मरीजों की मौत हुई। हालांकि दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन का कहना है कि राजधानी में कोविड मामलों का ट्रेंड कम हो रहा है। उन्‍होंने मामले बढ़ने के पीछे बाहरी लोगों को जिम्‍मेदार ठहराया। जैन ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि बाहरी लोग दिल्‍ली में टेस्‍ट करा रहे हैं जिससे यहां के आंकड़े बढ़ रहे हैं।

‘पॉजिटिव केसेज बढ़ने के लिए बाहरी जिम्‍मेदार’
सत्‍येंद्र जैन ने कहा, “कुछ रिपोर्ट्स हैं कि दिल्‍ली में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। इसकी वजह ये है कि दिल्‍ली से बाहर के बहुत सारे लोग यहां आकर टेस्‍ट करा रहे हैं। इसके चलते यहां पर पॉजिटिव केसेज की संख्‍या बढ़ रही है। नहीं तो, दिल्‍ली में कोविड-19 मामलों का ट्रेंड घट रहा है।” उन्‍होंने जानकारी दी कि दिल्‍ली में इस वक्‍त कोरोना के 10,668 ऐक्टिव केस हैं। शनिवार को 16 मरीजों की मौत के साथ दिल्‍ली में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 4,098 हो गई है।