प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया। कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री सातवीं बार देश की जनता से मुखातिब हुए। प्रधानमंत्री ने इस सम्बोधन में छठ पूजा तक 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने की घोषणा किया। प्रधानमंत्री के भाषण के कुछ ही देर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जून 2021 तक मुफ्त राशन की घोषणा किया।
प्रधानमंत्री ने आज अपने संबोधन में लोगों से कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक स्थल पर मास्क पहनने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री का यह सम्बोधन ऐसे समय आया है जब एक जुलाई से अनलाक-2 लागू होने जा रहा है। 1 जुलाई से 30 जुलाई के दौरान स्कूल,जिम,मेट्रो आदि बंद रहेंगे।