कोरोना संकट के बीच गुजरात से कांग्रेस के लिए आज बुरी खबर सामने आई। कांग्रेस पार्टी मौजूदा दो विधायक अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले मार्च में कांग्रेस के 5 विधायकों ने इस्तीफा दिया था।
जिसके कारण कांग्रेस गुज़रात में पहले से कमजोर हो गई है। राज्य में 19 जून को राज्यसभा चुनाव होना है।

कांग्रेस ने दो और भाजपा ने तीन प्रत्याशी उतारे

राज्य की चार राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस ने दो प्रत्याशी उतारे हैं वहीं भाजपा ने तीन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारे हैं। भाजपा ने अभय भारद्वाज,रमीला बारा, नरहरी अमीन को प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है।

गुज़रात में 183 सदस्यीय विधानसभा सभा में भाजपा के 103 और कांग्रेस के 66 विधायक हैं। दोनों पार्टियों एक अतिरिक्त सीट चुनाव जीतना चाहती हैं। लेकिन नए घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के लिए दूसरी सीट पर कठिनाई बढ़ गई है।