स्रोत: ANI

शांभवी शुक्ला

उत्तर प्रदेश हाथरस में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज की सियासत इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी स्मृति ईरानी के बीच छिड़ी दिखी। स्मृति ईरानी राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर खूब तंज कसा। उन्होंने राहुल के इस दौरे को सियासी नाटक बताया।

वहीं राहुल गांधी ने भी स्मृति के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कोई ताकत मुझे हाथरस जाने से रोक नहीं सकती है।

विरोध की बात करें तो हाथरस के आसपास के 12 गांव की पंचायत ने पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट की मांग की है। पंचायत की ओर से यह पूछा गया है कि परिवार अगर सच बोल रहा है तो नार्को टेस्ट से क्यों घबरा रहा है। वहीं विरोध जताने के नाम पर हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने कचरा फेंका है।

वहीं पीड़ित परिवार नार्को टेस्ट न कराने की मांग पर अड़ा है। जबकि बीते दिन अधिकारियों के निलंबन के बाद प्रदेश सरकार की ओर से सभी के नार्को टेस्ट के निर्देश जारी किए गए हैं। जिस पर परिवार को ऐतराज है।