सोमवार की देर रात उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मजदूरों से भरा एक DCM पलट गया। 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। लगभग 17 मजदूर DCM में सवार थे। सभी 12 घायलों का इलाज चल रहा है। ये हादसा झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर हुआ।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक मजदूरों से भरा DCM टायर फटने से पलट गया। ये सभी मजदूर दिल्ली से आ रहे थे।