भारत में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर काफी प्रयास किए जा रहे हैं। उसके बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भारत में शनिवार को इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में 1,069 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हो चुकी है।
भारत में पॉजिटिव मामलों की संख्या 64,73,545 हो गई है, जिसमें 9,44,996 मामले सक्रिय हैं, 54,27,707 मामले ठीक हो चुके हैं।