शांभवी शुक्ला
चीन ने एलएसी पर अपनी निगरानी को बढ़ा दिया है।जानकारी है कि चीन ने उत्तराखंड के सेक्टर में अपनी चौकसी बढ़ाते हुए एलएसी पर निगरानी सिस्टम अपग्रेड किया है। चीन ने 180 डिग्री घूमने वाला कैमरा लगाया है। जिसके माध्यम से 24 घंटे भारतीय सेना पर निगरानी रखी जा सकेगी।
जानकारी है कि भारत की सीमा बाराहोती से 3 किलोमीटर आगे तुन जुन ला तक है। दूसरी तरफ चीन ने इसी इलाके में सर्विलांस सिस्टम अपग्रेड किया है। इस सिस्टम अपग्रेड की तैयारी चीन 2019 से ही कर रहा था। जिसको अब 2020 में पूरा कर रहा है।
आपको बता दें कि कैमरा और सर्विलांस सिस्टम लगाने के अलावा चीन ने तकनीकी बुनियादी ढांचे का निर्माण भी शुरू कर दिया है। विद्युत आपूर्ति के लिए चीन विंडमिल और सोलर पैनल लगाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा चीन ने एक झोपड़ी भी बनाई है। जिससे कि पूरा सिस्टम संचालित करने की तैयारी है।
दूसरी तरफ भारतीय सेना ने भी अपने इलाके में निगरानी को और मजबूत कर दिया है। बीते दिनों में एलएसी पर विवाद बढ़ने से भारतीय सेना भी सावधान हो गई है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी अपने भाषण में स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।