शांभवी शुक्ला
मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में कोरोना (Covid-19) ने कोहराम मचाकर रख दिया है। अब यहां पिछले 24 घंटों (24 hours) में 214 नए और मामले दर्ज किए गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने इस बात की जानकारी दी और कहा जिले (District) में कुल मामलों की संख्या 9804 हो गई है।वहीं कुल मौत का आंकड़ा 342 हो गया है। पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 43,414 तक पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 1081 तक पहुंच गया है।