लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जय प्रकाश निषाद (Jai Prakash Nishad) ने राज्यसभा के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी। विधानसभा की मौजूदा स्थिति को देंखे तो इस सीट से जय प्रकाश निषाद का चुना जाना तय हैं।
कौन हैं जय प्रकाश निषाद
2012 में वह चौरीचौरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से विधायक थे, लेकिन 2017 में यहां से भाजपा उम्मीदवार ने उन्हें हरा दिया था। फरवरी, 2018 में योगी आदित्य नाथ की एक सभा में वह भाजपा में शामिल हो गए थे।
गोरखपुर सहित पूर्वांचल में जय प्रकाश निषाद का मल्लाह समुदाय में दबदबा माना जाता है। पूर्वांचल में मल्लाह समुदाय कई विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका में है। जय प्रकाश निषाद की उम्मीदवारी 2022 के चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है।