जम्मू कश्मीर के पुलवामा के जदुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर किया है। इस क्षेत्र में सुरक्षाबल और पुलिस कॉर्डन ऑपरेशन चला रहा है।
दोनों तरफ से गोलीबारी सुबह तक जारी रही. खबर है कि ये मुठभेड़ रात के क़रीब एक बजे शुरु हुई थी हालांकि आॉपरेशन अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। आतंकियों के पास से एक AK-47 और दो पिस्टल बरामद हुई हैं।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में वो शहीद हो गया।