शांभवी शुक्ला
केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर विमान हादसे में पायलट की मौत हो गई है। एयर इंडिया का आईएस 344 विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था। विमान में कुल 191 यात्री सवार थे।
हालांकि केरल में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी है। विमान की लैंडिंग के समय भी बारिश तेज थी। इस दौरान रनवे पर विमान फिसलने से यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि विमान फिसलने से अगला हिस्सा दो टुकड़ों में टूट गया है। वही पायलट की मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि किसी यात्री के मरने की अभी पुष्टि नहीं की गई है। एंबुलेंस और राहत समूह रनवे पर पहुंच चुके हैं और सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है।