शांभवी शुक्ला
बिहार के रहने वाले कुमार उत्कर्ष ने देश के गौरव में चार चांद लगा दिया है। वह नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के एप्लाइड मैथ विभाग में पीएचडी में दाखिला पाने वाले इस वर्ष के पहले भारतीय छात्र हैं। मंगलवार को वह अमेरिका के शिकागो के लिए रवाना होंगे।
कुमार उत्कर्ष का कहना है कि एप्लाइड मैथ में पीएचडी के बाद वह भारत आकर इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। फिर चाहे कितना भी बड़ा पैकेज का आफर मिलेगा वह काम नही करेंगे। उन्होंने अपना 100% अपने देश के विकास के लिए देने का फैसला किया है।
कुमार उत्कर्ष मूलतः बिहार के पटना के रहने वाले हैं। 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई पटना से ही हुई। जबकि बीएसई दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज और एमएससी मद्रास आईआईटी से किया। उनके पिता बिजनेस करते हैं और माता अध्यापिका हैं। उत्कर्ष ने 10वीं, 12वीं, बीएससी और एमएससी में टॉप कर कीर्तिमान बनाया है।
27 फरवरी 1996 में पटना में जन्में कुमार उत्कर्ष बचपन से ही मेधावी और होशियार छात्र रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे कलाम को अपना आदर्श मानते हैं। वहीं राजनेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पसंदीदा हैं। इसके अलावा अपनी मां को अपना रोल माडल मानते हैं।