स्रोत - ANI

लॉक डाउन के कारण पूरे देश में रेल सेवाएं बन्द कर दी गई थी जिस वजह से प्रवासियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही थी बहुत से प्रवासी पैदल ही निकल पड़े थे। आज सुबह शुक्रवार को तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया तक के लिए प्रवासियों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई। इस ट्रेन में 1,200 लोग सवार हैं, जो यहां फंसे हुए थे। यह ट्रेन आज सुबह 4:50 बजे शुरू हुई। आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को इसकी जानकारी दी। फिलहाल लॉक डाउन के बाद ये पहली ट्रेन चलाई गई है।
इस ट्रेन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अलग अलग राज्य में फसे हुए प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। फिलहाल मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने का फैसला नहीं हुआ है लेकिन रेल मंत्रालय का कहना है कि इसे राज्य सरकार कि अपील पर चलाया गया है जिसमें सभी तरह के नियमो का पालन किया गया है।
वही दूसरी तरह प्रवासियों को लेकर हुई बैठक से संकेत मिल रहे है की सोमवार को देश के कई जिलों में छूट दी जाएगी।