2 मई को 12 बजे से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ छात्रों, अभिवावकों और शिक्षकों से सवांद करेंगे। इस सवांद में छात्र,अभिवावक और शिक्षक से सवाल लेंगे और उनके जवाब देंगे। केंद्रीय मंत्री ने छात्रों और अभिवावकों से अपने निजी ट्वीटर अकाउंट और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ट्वीटर अकाउंट पर सवाल और सुझाव साझा करने का अनुरोध किया।

इसकी जानकारी खुद मानव संसाधन विकास मंत्री ट्वीट करते हुए दिए, उन्होंने ट्वीट में लिखा कि

प्रिय विद्यार्थियों, वर्तमान स्थिति में आपके मन में कई प्रश्न आने स्वाभाविक हैं? मैं वेबिनार द्वारा 2 मई, 12 pm को आपसे संवाद स्थापित करूँगा।
आप #EducationMinisterGoesLive के साथ मेरे ट्विटर @DrRPNishank व मंत्रालय के ट्विटर @HRDMinistry को टैग/मेंशन कर अपने प्रश्न साझा करें।

गौरतलब है कि बुधवार को यूजीसी के तरफ अधिसूचना जारी करके यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को आगामी पढ़ाई और सत्र से संबंधित नई नियमावली जारी की गई। इस अधिसूचना में बताया गया है कि 1 अगस्त से दूसरे और तीसरे साल में पढ़ने वाले छात्रों की कक्षाएं शुरू होंगी। वहीं, नये सत्र की कक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होंगी।