कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सेना की 50 परसेंट पेंशन काटने को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
रणदीप सुरजेवाला कहते हैं कि “जो पीएम 8 हजार करोड़ रुपए का जहाज खरीद सकता है, साढे सात हजार करोड़ रुपए का इश्तिहार दे सकता है। उन्हें सेना को 50 परसेंट पेंशन देने में तकलीफ क्या है? सच्चाई तो यह है कि मोदी सरकार लगातार 6 साल से सेना विरोधी कार्य कर रही है।
इसके पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता ने पूछा था कि ये कहां का न्याय है कि पीएम के लिए 8400 करोड़ रुपये खर्च कर आलीशान हवाई जहाज मंगाया जाय और जवानों को बिना बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेज दिया जाय। उन्होंने ट्वीट किया है, “हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?”