स्रोत: ANI

अमेरिका में मतदान के दो दिन बाद भी राष्ट्रपति पद की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। मतगणना के बीच डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने 264 निर्वाचक मंडल मतों के साथ निर्णायक बढ़त बना ली है। वहीं, मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 214 मतों के साथ व्हाइट हाउस की दौड़ में पिछड़ते दिख रहे हैं।

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडन ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे 74 मिलियन से ज्यादा वोट मिले हैं।
बाइडन ने कहा आगे कहते कि, मेरे अमेरिकी साथियों, हमारे पास अभी जीत की अंतिम घोषणा नहीं है, लेकिन संख्या हमें बताती है कि यह स्पष्ट है। हम इस दौड़ को जीतने जा रहे हैं। हम इस चुनाव को बहुमत के साथ जीतेंगे।