ट्विटर

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से कोरोना वायरस का टीका लगवाया और इसका सीधा प्रसारण किया गया। उन्हें कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगा है। लोगों के प्रति कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता फैले इस वजह से इसे खास तौर पर टीवी पर लाइव भी दिखाया गया। टीका लेने के बाद जो बाइडन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण जरूरी है और टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

बाइडन ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘‘आज मैंने कोविड-19 का टीका लगवाया। उन वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को शुक्रिया, जिन्होंने इसे संभव बनाने के लिए मेहनत की। इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी लोग यह जान लें कि चिंता की कोई बात नहीं है। मैं आपसे अपील करता हूं कि जब भी टीका उपलब्ध हो, आप इसे लगवाएं।’

Leave a Reply