प्रशांत मिश्रा
जाने माने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और सुजैन खान समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को मुंबई पुलिस ने सोमवार को अपनी हिरासत में लिया था। ये सभी अंधेरी के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में स्थित ड्रैगनफ्लाई क्लब में पार्टी कर रहे थे। इस दौरान सुरेश रैना, सुजैन और गुरु रंधावा ने मास्क भी नहीं पहन रखा था और साथ ही साथ नाइट कर्फ्यू के दौरान सभी लोग पार्टी कर रहे थे। वहीं अब गुरु ने एक बायन जारी कर पूरे मामले में अपनी सफाई दी है। गुरु रंधावा ने अपने बयान में कहा, ‘जो घटना पिछली रात हुई उसका मुझे बहुत दुख है। गुरु रंधावा दिल्ली लौटने से पहले अपने करीबी दोस्तों के साथ डिनर कर रहे थे।’
गुरु ने आगे कहा कि ‘दुर्भाग्य से मुझे नहीं पता कि स्थानीय प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया था, उन्हें उसी वक्त सरकारी अधिकारियों के जरिए सभी नियमों के बारे में पता चला।’ ‘हम वादा करते हैं कि सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन और नियमों को मानेंगे। इसके अलावा भविष्य में सभी तरह की सावधानी को भी बरतेंगे।’ बयान के आखिर में कहा गया कि, ‘आज तक, गुरु कानून को मानने वाले एक नागरिक हैं। वह भविष्य में भी सरकार द्वारा जारी सभी तरह के नियमों का पालन करेंगे।’
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार (21 दिसंबर) को नगर निगम के इलाकों में 15 दिनों की अवधि के लिए रात का कर्फ्यू घोषित किया था। ब्रिटेन में फैल रहे कोरोना वायरस के एक नए संस्करण के बारे में चिंताओं के सामने आने के बाद कर्फ्यू को एहतियात के तौर पर घोषित किया गया था। कोरोना वायरस के चलते लोग अभी भी काफी परेशानी में हैं।