स्रोत - quiet

एक तरफ भारत कोरोना वायरस की महामारी झेल रहा है और वही दूसरी तरफ आए दिन दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही है महाराष्ट्र के पुणे में एक 13 वर्षीय लड़के ने मंगलवार की दोपहर को अपनी माता-पिता द्वारा टीवी पर कार्टून देखना बंद करने को लेकर इतना नाराज हो गया और अपनी जान ही दे दी। दरअसल जिस समय बच्चे को कार्टून देखना था उस समय दादी को समाचार चैनल देखना था मगर बच्चा राजी नहीं हुआ तो मां ने टीवी बन्द कर दिया था।

उसने छत से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से बच्चे माता- पिता की हालत खराब है। मृतक बच्चा कक्षा 7 में पढ़ता था।
दरअसल पूरी घटना बिबेवाड़ी के राजीव गांधी नगर में मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे हुई। बच्चे ने खुद को लटकाने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल किया। बच्चे के माता-पिता छोटे लोक कलाकार है माता-पिता का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है। बच्चे की मौत को आकस्मिक मौत की रिपोर्ट के रूप में दर्ज किया गया था।
फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है। साथ ही परिवार के लोगों से पूछताछ भी हो सकती है।