स्रोत: ANI

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिर गई है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोगों को जीवित बचा लिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद NDRF की दो टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हो गई हैं।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), दमकल और पुलिस टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ के प्रमुख सत्य प्रधान ने ट्वीट करके बताया कि कम से कम 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि करीब 20 परिवार इस इमारत में रहते थे। इमारत 40 साल पुरानी बताई जा रही।

एनडीआरएफ के मुताबिक ठाणे नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग सुबह 4 बजे मुंबई से टीम 5 बजे घटना स्थल पर पहुंची।