दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कोरोना महामारी के कारण राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत से पहले नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। साथ ही 5 से अधिक लोगों के एक स्थान पर इकट्ठे होने को लेकर मनाही है।
नए साल के किसी भी जश्न और सेलिब्रेशन या प्रोग्राम की पब्लिक प्लेस पर इजाजत नहीं होगी। लाइसेंसी प्लेस, पब्लिक प्लेस के दायरे में नही आएंगे।
वहीं दिल्ली मेट्रो द्वारा भी नए दिशानिर्देश जारी किए जा चुके है। नए साल के अवसर पर भीड़ भाड़ कम हो इस कारण 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। वहीं DMRC ने मेट्रों से यात्रा करने वालों को सलाह दी है कि गाइडलाइन को पढ़ने के बाद ही अपनी योजना बनाएं।
दिल्ली में कोरोना के मामलों की बात करें तो इसमें लगातार रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है। 26 मई के बाद एक दिन में सबसे कम नए कोरोना केस बीते दिन दर्ज किए गए। 26 मई को दिल्ली में 412 केस सामने आए थे। जबकि पिछले 24 घंटे में 677 केस सामने आए हैं। इससे कुल मरीजों का आंकड़ा 6,24,795 तक पहुंच गया है।