कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ जारी गतिरोध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है उन्होंने लिखा कि पीएम और भारत सरकार ने चीन को हमारी जमीन से बाहर निकालने के लिए जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “चीन से सिर्फ मार्च 2020 वाली ‘यथा स्थिति’ की बहाली की ‘चर्चा’ होनी चाहिए। पीएम और भारत सरकार चीन को हमारी जमीन से बाहर निकालने के लिए जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहे हैं। बाकी सभी ‘चर्चा’ बेकार हैं।”
इससे पहले भी राहुल ने सरकार पर सवालिया लहजे में निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, “चीन ने हमारी जमीन ले ली है। भारत सरकार इस कब वापस लेने की योजना बना रही है या फिर इसे ‘एक्ट ऑफ गॉड ‘बताकर छोड़ा जा रहा है।”