स्रोत: ANI

सुमन

कोविड – 19 के मद्देजनर सोमवार 14 सितम्बर से यानी आज से मानसून सत्र शुरू हो गया है इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र के संबोधन और मानसून सत्र के बारे में कहा कि “महामारी की जब तक कोई दवाई नहीं बन जाती तब तक किसी भी तरह की ढिलाई हम लोगों को नहीं देनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा दुनिया वैज्ञानिक इस महामारी की वैक्सीन जल्द से जल्द से बनाए ताकि लोगों का जीवन पहले की तरह सामान्य हो सके। उन्होंने कहा, कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए ही यह मानसून सत्र देरी से शुरू करना पड़ा इसीलिए अब शनिवार और रविवार दोनो दिन भी काम किया जाएगा, क्योंकि इससे पहले महामारी के कारण बजट सत्र को बीच में ही रोकना पड़ा था।”