राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रेड क्रॉस की ओर से बाढ़ प्रभावित राज्यों (असम,बिहार और उत्तर प्रदेश) के लिए भेजी गई राहत सामग्री. राष्ट्रपति भवन से नौ ट्रकों से लदें राहत सामग्री को भेजा गया है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं. उत्तर प्रदेश,बिहार,असम में बाढ़ प्रभावित लोगों तक यह राहत सामाग्री रेलगाड़ियों के जरिए पहुंचाई जाएगी,जहां रेड क्रॉस की शाखाएं इन्हें आगे जरुरतमंद लोगों तक बांटेंगी.

इस राहत सामाग्री में तिरपाल टेंट,साड़ी,धोती,सूती कंबल,रसोई सेट,मच्छरदानी,चादरें,बाल्टियां और दो जल शोधन मशीनें शामिल हैं. इसके अलावा कोविड-19 से बचाव के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सर्जिकल मास्क,पीपीई किट,दस्ताने और फेस शील्ड भी इस खेप का हिस्सा हैं. बाढ़ प्रभावित राज्यों में इनका इस्तेमाल मुख्य रुप से राहत और पूनर्वास कार्यों में अग्रिम पंक्ति में तैनात आईआरसीएस चिकित्सा सेवाओं के लोगों तथा आईआरसीएस के स्वयंसेवकों के लिए किया जाएगा.

रेडक्रास सोसाइटी के महासचिव आर.के.जैन ने राहत सामग्री की खेप रवाना किए जाने के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और कोविड से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए रेड क्रॉस की ओर से की गई विभिन्न पहलों और कार्यों की राष्ट्रपति को जानकारी दी।