प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। उसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में सरकार को किसान ,मध्यमवर्ग की मदद करनी चाहिए। साथ उन्होंने इस पत्र में योगी आदित्यनाथ के पिता के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

प्रियंका गांधी के पत्र की मुख्य बातें-

प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी मध्य वर्ग के लिए बड़ी राहत होगी।

घर के लोन पर लगने वाले ब्याज को शून्य प्रतिशत कर दिया जाए साथ ही अगले छ महीने तक जमा करने की बाध्यता को स्थगित किया जाए।

किसानों के लिए बिजली की बढ़ी हुई दर चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में मेरा सुझाव है कि किसानों के चार महीने के ट्यूबल तथा घर के बिजली बिल माफ किए जाए। उनके बकाया बिजली के पेनाल्टी को भी माफ किया जाए।

किसानों के लोन पर भी चार महीनों का ब्याज माफ हो। उनके क्रेडिट कार्ड तथा अन्य लोन पर कटी हुई आरसी पर तुरंत रोक लगाई जाए। उस पर भी पेनाल्टी और ब्याज माफ किया जाए।

किसानों की सम्पूर्ण फसल खरीदने की गारंटी की जाए। गन्ना सहित सारे भुगतान तुरंत किए जाए।

शिक्षामित्र ,आशा बहनें ,आंगनबाड़ी कर्मी व अन्य संविदा कर्मी जो कोरोना में हर स्तर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहें हैं उन्हें एक महीने की सैलरी बोनस के रूप में दी जाए।

बुनकरों के बिजली बिल माफ किए जाएँ। और प्रत्येक बुनकर परिवार को 12 हजार रूपये की क्षतिपूर्ति दी जाए।

कालीन कारोबारियों के कर्ज माफ किए जाएँ और उन्हें आर्थिक मदद की जाए।

चिकन उद्योग में लगे हर परिवार को न्यूनतम 12 हजार रूपये दें ताकि वो अपना जीवन यापन कर सकें।