जिस प्रकार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है उस को ध्यान में रखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन माह की एक योजना तैयार की है जिसके तहत रेड जोन वाले इलाकों को तीन हिस्सों में बांटा जाएगा।
CM बनर्जी ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमें हाल-फिलहाल में कोविड-19 की समस्या से कोई राहत मिलेगी। मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए हमें तीन महीने की एक योजना की जरुरत है। इस योजना में रेड जोन वाले इलाकों को ए, बी और सी नाम वाले तीन क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा। गैर-कंटेनमेंट क्षेत्रों में 100 दिवसीय कार्य योजना शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”
ममता बनर्जी ने कहा कुछ क्षेत्रों में काम करने की छूट दी जाएगी जैसे विनिर्माण, निर्माण और मत्स्य पालन के क्षेत्रों में राहत दी जाएगी साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा। राज्य के प्रसिद्ध कुटीर उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है और यह अगले तीन महीनों तक जारी रहेगा।