सचिन पायलट

शांभवी शुक्ला

राजस्थान के सियासी दंगल में कांग्रेस के सबसे प्रमुख सेनापति सचिन पायलट ने बयान दिया। सचिन पायलट जब विधानसभा में पहुंचे तो उनकी सीट पीछे की तरफ लगाई गई थी। जिस पर पायलट ने सदन के सामने सफाई पेश की।

राजस्थान विधानसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि आज मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी पीठ पीछे रखी गई है। आपको बता दें कि उनकी सीट आखरी कतार में आने जाने वाले रास्ते के पास रखी गई थी।

उस पर उन्होंने शिकंजा कसा कि मैं राजस्थान के उस क्षेत्र से आता हूं जो कि पाकिस्तान के बॉर्डर के पास है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात किया जाता है। जब तक मैं यहां बैठा हूं सरकार सुरक्षित है।

आपको बता दें कि राजस्थान में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी आज अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाली थी। पहले ही मुख्यमंत्री गहलोत ने अपना सियासी दांव खेल दिया। इसके बाद अब फैसला विधानसभा अध्यक्ष पर छोड़ा गया है।