टि्वटर

शांभवी शुक्ला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा भवन पर ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 9:00 बजे मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ध्वजारोहण। इस अवसर पर प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित भी किया जा रहा है।

आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व संध्या से ही जश्न की झलक दिखाई देने लगी। विधानसभा भवन और लोकभवन समेत अन्य इमारतों को झालरों से सजाया गया है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 9:00 बजे कलेक्ट्री परिसर में भी ध्वजारोहण किया गया। वही दोपहर 3:00 बजे गोलागंज से शहीद स्मारक तक मार्च निकाला जाएगा। आपको बता दी थी इस बार प्रभात फेरी में स्कूली बच्चे नहीं रहेंगे।