पिछले 500 सालों से चल आ रहा इंतजार आज समाप्त होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राम जन्मभूमि स्थल पर भूमि पूजन और प्रतीकात्मक शिलान्यास करेंगे। लेकिन कार्यक्रम से पहले अचानक अयोध्या का मौसम बदल गया है। सुबह बारिश अच्छी खासी बारिश हुई। हिन्दू परंपराओं में किसी काम के पहले बारिश होना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है।
फिलहाल धीरे-धीरे हवा चल रही है और आसमान में हल्के-हल्के बादल छाए हुए हैं।
प्रधानमंत्री आज सुबह 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे जिसके बाद हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे। शुभ मुहूर्त 12 से 12:30 के बीच का है।
प्रधानमंत्री के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर मौजूद रहेंगे।