स्रोत: ANI

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। चौधरी ने ट्वीट में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय एक्टर थे, बीजेपी ने सियासी फायदा उठाने के लिए उन्हें बिहारी कलाकार बना दिया। रिया पर न ही हत्या और न ही आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। बल्कि उन्हें NDPS की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां इस तरह से अपने काम कर रही है ताकि सरकार में बैठे सत्ताधीश खुश हो सकें। उन्होंने तंजात्मक लहजे में कहा कि जांच एजेंसिया समुद्र मंथन के बाद अमृत के बजाय दवाई ढूंढ कर लाए हैं। और अभी भी अंधेरे में टटोल रहे हैं कि हत्यारा कौन है।

उन्होंने कहा कि रिया के पिता सेना के अधिकारी रह चुके हैं और देश की सेवा की है। रिया एक बंगाली ब्राह्मण महिला भी हैं। सुशांत को न्याय की व्याख्या, बिहारी के लिए न्याय की व्याख्या नहीं होनी चाहिए।