tnn online

शांभवी शुक्ला

गुरुवार की सुबह करीब 6बजे जिले की सड़क पर मौत का मंजर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले तो एक बस और ऑटो को टक्कर मारी। इसके बाद आधे किलोमीटर के अंदर ही तीन वाहनों से जा टकराया।

जिले में सुबह हुई इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की तो खबर नहीं है लेकिन ट्रक चालक समेत तीन अन्य वाहनों के चालक घायल हैं। जिसमें पिक अप, टोटो और स्कूटी शामिल हैं।

tnn online

आपको बता दें कि जिले के लंका रामलीला मैदान के पास एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने चलती हुई प्राइवेट बस और ऑटो में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक चालक घबरा कर अपनी गति बढ़ा कर भागने की सोचा। कहा जा रहा है कि बस से हुई टक्कर के दौरान चालक नींद में था।

tnn online

उसके बाद वह बेकाबू हो गया और 500 मीटर की दूरी पर स्थित सकलेनाबाद में तीन वाहनों को टक्कर मार दी।घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने सकलेनाबाद के दुर्गा चौक पर सामने से आ रही  पिकअप से टकरा गया। यह टक्कर इतनी तेज थी कि पिक अप पीछे की तरफ बढ़ा। जिससे कि एक टोटो में और टोटो स्कूटी में टकरा गया। इस टक्कर के बाद पिक अप चौक स्थित दुर्गा मंदिर की पिलर से जा टकराया।

इस टक्कर के बाद दुर्गा मंदिर का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टोटो और स्कूटी की धज्जियां उड़ गई और पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। इस घटना के बाद भी ट्रक चालक भागना चाहा और अपना नियंत्रण खो बैठा। वह पास के कंप्यूटर दुकान के चबूतरे को तोड़ता हुआ बिजली के खंभे से लड़कर नाले में जा फंसा।

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और यातायात टूटे वाहनों को हटाने में जुटा हुआ है। वहीं खंबे के टूटने से संबंधित क्षेत्र में बिजली गायब रही। इस घटना में घायल वाहन चालकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।