इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हेतु इंदौर कमर कसकर तैयार है। विभिन्न पैरामीटर्स पर खरे उतरने के लिये सामूहिक प्रयास किया जा रहा है। मैरियट होटल के सामने नगर निगम इंदौर द्वारा बनाये गये “ट्रीटेड वॉटर द्वारा संचालित” फब्बारों का शुभारंभ संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने किया।
रणनीति प्रबंधन एवं प्रशासन के कुशल शिल्पकार थे शिवाजी महाराज- डॉ० पुनीत द्विवेदी
कार्यक्रम में इंदौर स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर एवं मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के समूह निदेशक डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि इंदौर में लगभग 9 सक्रिय वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स के द्वारा दूषित पानी को स्वच्छ बनाकर गार्डेनिंग एवं फब्बारों के माध्यम से शहर के सुंदरीकरण आदि के लिये उपयोग में लाया जा रहा है जिससे पानी का संरक्षण एवं उत्कृष्ट प्रबंधन हो। नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर आयोजित इस उद्धाटन कार्यक्रम में नर्मदा जी का पूजन संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा एवं ब्रांड एंबेसडर डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में चौपन चौपाटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया जिन्होंने चौपाटी को डिस्पोजेबल फ़्री बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम में मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटशन्स के प्रबंधन विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में ब्रांड एंबेसडर डॉ. पुनीत द्विवेदी एवं एडिशनल कमिश्नर श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये।