लगातार बढ़ते मामलों के बीच पंजाब के बाद तमिलनाडु सरकार ने भी 19 से 30 जून तक लाकडाउन लगाने का फैसला किया है। यह लाकडाउन पूरे प्रदेश में नहीं बल्कि चेन्नै, कांचीपुरम, चेंगलपेट और तिरूवल्लूर में रहेगा।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा,”मैक्सिमाइज रेस्ट्रिक्टेड लॉकडाउन’ नाम दिया है। लॉकडाउन में हालांकि किराने की दुकानें, होटल (केवल टेक-अवे) और आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली अन्य दुकानें लॉकडाउन के दौरान सुबह छह से दोपहर दो बजे के बीच खुली रहेंगी। देश में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।
रविवार को 38 लोगों की मौत
तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 से और 38 लोगों की मौत हो गई जिसके साथ ही राज्य में महामारी के दौरान जान गंवाने वालों की संख्या 435 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में कोरोनावायरस से संक्रमण के 1,974 मामले सामने आए हैं। राज्य में अबतक राज्य में 44,661 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।