UGC नेट की परीक्षा करवा रही एजेंसी NTA ने कोरोना को ध्यान रखते हुए छात्रों को अपने परीक्षा सेंटर संशोधन करवाने का निर्देश जारी किया है। छात्र 2 सितम्बर तक यह संशोधन http://nta.ac.in पर जाकर संशोधित कर सकेंगे। सेन्टर के अलावा छात्र सिग्नेचर और फोटो भी बदल सकते हैं। यह परीक्षा पहले जून में होना था लेकिन अब सितम्बर में होगा।

Leave a Reply