विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav 2022) में हार के बाद से ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। पहले से ही शिवपाल सिंह (Shivpal Singh Yadav) की नाराजगी झेल रहे अखिलेश यादव को अब आजम खान (Azam Khan) भी झटका दे सकते हैं। लखनऊ से लेकर रामपुर तक इसकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि आजम खान के करीबी सैय्यद मोहम्मद आरिस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बात को लेकर नाराजगी प्रकट की अखिलेश यादव को आजम खान के लिए जितना प्रयास करना चाहिए था, उन्होंने नहीं किया। बता दें, आजम खान लम्बे समय से जेल में बंद हैं। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को भी चुनाव के वक्त ही जमानत मिली थी।
यह भी पढ़ेंः Bank Holidays : इस सप्ताह चार दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
अखिलेश को लेकर क्या कुछ बोल रहे हैं आजम के समर्थक?
सैय्यद मोहम्मद आरिस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उनका दर्द साफ झलक उठा। उन्होंने कहा जो आजम खान अखिलेश यादव के परिवार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे उमके लिए उतने प्रयास नहीं हुए जितने होने चाहिए थे। आरिस ने कहा अखिलेश यादव के साथ हुई आखिरी मुलाकात में उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार उनके खिलाफ है। आरिस के इस बयान पर आजम खान के प्रवक्ता ने कहा कि आरिस का दर्द झलक गया होगा।
शिवपाल पहले ही दे चुके हैं संकेत-
शिवपाल सिंह यादव एमएलसी चुनाव की वोटिंग के दौरान ही उन्होंने अपने बगवती सुर दिखा दिए थे। शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि कुछ बड़ा होने जा रहा है। तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश यादव का साथ छोड़कर शिवपाल सिंह पुत्र आदित्य सहित भाजपा में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा कि भाजपा उन्हें राज्यसभा भेजेगी और पुत्र आदित्य को जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़वाकर योगी कैबिनेट में शामिल करेगी।